23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पब्लिक उवि में छात्र संघ चुनाव आज, छात्रों में उत्साह

मतदान सुबह 08 बजे से 11 बजे तक चलेगा, जिसके बाद मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी

प्रतापगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को इको क्लब के तहत छात्र अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव लोकतांत्रिक पद्धति से कराया जाएगा. विद्यालय में पहली बार आयोजित हो रहे इस चुनाव को लेकर छात्रों और शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रधानाध्यापक डॉ अजय कुमार यादव ने जानकारी दी कि छात्रसंघ चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतदान सुबह 08 बजे से 11 बजे तक चलेगा, जिसके बाद मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी. इस प्रक्रिया की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ, थानाध्यक्ष समेत अन्य गणमान्य अधिकारियों को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि चुनाव संपूर्णत आम चुनाव की तर्ज पर कराया जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राएं लोकतंत्र की मूल भावना और चुनावी प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप में समझ सकें. इस प्रकार का चुनाव सरकारी विद्यालयों में पहली बार आयोजित किया जा रहा है, जिससे विद्यालय का माहौल जीवंत हो गया है. अध्यक्ष पद (कक्षा 10 से) राहुल कुमार, शदरे आलम, आशीष कुमार, पार्थ कुमार उपाध्यक्ष पद (कक्षा 9 से) सुशांत कुमार, ज्योतिष कुमार, आदर्श कुमार, दामिनी कुमारी नामांकन दाखिल किया है. चुनाव को निष्पक्ष रूप से संचालित करने के लिए निर्वाचन मजिस्ट्रेट के रूप में रोशन कुमार, पीठासीन पदाधिकारी मो रुस्तम अंसारी को नियुक्त किया गया है. मतदान प्रक्रिया में प्रियांशु कुमार (प्रथम मतदान पदाधिकारी), घनश्याम कुमार (द्वितीय) और अभिषेक कुमार (तृतीय) शामिल रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुकेश कुमार, सत्यम कुमार, नीरज कुमार और मानस कुमार को जिम्मेदारी दी गई है. मतदान में लगभग 500 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. डॉ यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को लोकतांत्रिक प्रणाली, निर्वाचन प्रक्रिया और जिम्मेदारी का व्यावहारिक ज्ञान देना है, जिसे अब तक वे केवल किताबों में पढ़ते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel