10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची में बदलाव के विरोध में भारत बंद व चक्का जाम को लेकर रणनीति तय

बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार सिन्हा ने की

प्रतापगंज. नौ जुलाई को प्रस्तावित भारत बंद और चक्का जाम को सफल बनाने को लेकर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा के आवास पर गठबंधन दलों के संगठन पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार सिन्हा ने की. बैठक में मौजूद राजेंद्र प्रसाद यादव (सीपीआई नेता) ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मतदाता सूची को लेकर जो नया निर्देश जारी किया गया है, वह जनविरोधी और भ्रामक है. उन्होंने कहा कि सरकार मतदाताओं को गुमराह कर रही है और इसे हर हाल में वापस लिया जाना चाहिए. उनकी मांग है कि आगामी चुनाव 2024 की मतदाता सूची के आधार पर ही कराए जाएं. बैठक में आम जनमानस को इस आंदोलन से जोड़ने के लिए नुक्कड़ सभाओं, जनसंपर्क और जनजागरण अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में प्रदीप बसेदार, महेंद्र यादव, मो सुलेमान, मो अजीज, सुधीर मुखिया, उमानंद भिंडवार, ओमप्रकाश कुमार, देबू पंडित सहित कई सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती, तब तक आंदोलनात्मक गतिविधियां जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel