सुपौल. सदर प्रखंड के बरैल वार्ड नंबर 04 स्थित श्रीश्री 108 विष्णुनाथ महादेव मंदिर परिसर में नवनिर्मित मंदिर में मां पार्वती की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा देकर स्थापित किया गया. आचार्य इंद्रकांत झा व पंडित सरवन झा ने वैदिक ने मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा कर मां पार्वती की मूर्ति का स्थापना किया. मुख्य यजमान के रूप में मंदिर के पुजारी मुरारी झा मौजूद थे. इस दौरान पूरे गांव में भक्तिमय माहौल बना रहा. मूर्ति स्थापना के बाद प्रसाद के रूप का खीर का वितरण किया गया. मां पार्वती की मूर्ति स्थापना के बाद मंदिर परिसर में 24 घंटे रामधुनी का आयोजन किया गया. रामधुनी में एक दर्जन से अधिक मंडली शामिल हैं. इस मौके पर त्रिभुवन सिंह, नरेन्द्र सिंह, शिवभूषण सिंह, राघव प्रसाद सिंह, तारानंद प्रसाद सिंह, माधव प्रसाद सिंह, जटाधार झा, विजय कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, अभिमन्यु सिंह, अजय सिंह, भरत सिंह, संजीव सिंह, अनिल सिंह, संजय बिहारी, पवन कुमार सिंह, रामकुमार सिंह, नीलू सिंह , सुशील सिंह, भूषण सिंह, केदार झा, नटवर झा, सहित सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

