वीरपुर एसएसबी 45वीं बटालियन बनैलीपट्टी बीओपी के जवानों ने आउट पोस्ट ड्यूटी के दौरान 1.90 लाख नेपाली रुपये के साथ दो लोगों को पकड़ा, जिसे कागजी कार्रवाई के बाद भीमनगर कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया. पकड़े गए लोगों की पहचान अररिया जिले के बसमतिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुआन निवासी 19 वर्षीय अकमल हुसैन और 42 वर्षीय रकीब के रूप में की गयी. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि 24 फरवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास भारत-नेपाल मार्ग से दो युवक होंडा शाइन बीआर 50 एफ/9264 बाइक से पैसे लेकर जाने वाले है. सूचना के आधार पर एसएसबी के बाहरी सीमा चौकी बनैलीपट्टी ओपी पोस्ट ड्यूटी में तैनात जवानों ने चौकसी बढ़ा दी. जैसे ही सूचना आधारित संदिग्ध बाइक दिखी तो बाइक को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उनके पास एक लाख नब्बे हजार के नेपाली मुद्रा बरामद हुआ. जिसके बाद दोनों युवक को हिरासत में ले लिया गया. उक्त कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक बिकाश चन्द्र विश्वास व अन्य तीन जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है