छातापुर जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु तीन दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत की गई. अभियान के तहत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एएनएम, डाटा ऑपरेटर, आशा फैसिलिटेटर तथा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा आमजनों का आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग किया जा रहा है. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार के साथ कई स्थानों पर जाकर अभियान का अनुश्रवण किया. अभियान की सफलता को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. बीडीओ डॉ गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड योजना के अन्तर्गत छूटे हुए सभी लाभार्थियों एवं 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु 26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएचसी के ओपीडी में भी सुबह नौ बजे से संध्या पांच बजे तक आने वाले सभी मरीजों का आयुष्मान आईडी पर आधार या राशन कार्ड से जांच किया जा रहा है. जांच में जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना पाया जाता है. उसे चिन्हित कर उसका कार्ड बनाया जा रहा है. बताया कि क्षेत्र में सभी एएनएम अपने स्वास्थ्य उपकेन्द्र अन्तर्गत सभी आशा का अनुश्रवण कर डाटा ऑपरेटर व आशा फैसिलिटेटर का भी अनुश्रवण करते हुए ग्रुप के आईडी से घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है