9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलभद्रपुर पंचायत में एक ही परिवार के छह लोगों को मिला पीएम आवास योजना का लाभ

कार्यालय की गलती बताकर पल्ला झाड़ा

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के बलभद्रपुर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है. पंचायत के वार्ड संख्या 08 और 12 के लाभुकों ने आवास सहायक दिलीप कुमार, पंचायत प्रतिनिधियों और बिचौलियों पर गंभीर आरोप लगाया है. आरोपों के अनुसार पात्र लोगों को योजना का लाभ नहीं मिला, वहीं एक ही परिवार के छह सदस्यों को अवैध रूप से योजना का लाभ मिल गया. लाभुकों का कहना है कि योजना की पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपये की राशि उनके खातों में नहीं आई, बल्कि वह किसी और के खाते में चली गयी. वार्ड 12 लालपुर गोठ की गुलशन खातून, जैगुण खातून और बीबी शाहनाज ने बताया कि उन्होंने अपने पैसों की खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि किसी अन्य व्यक्ति के खाते में उनका पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है. स्थानीय वार्ड सदस्य परवेज आलम ने भी इस गड़बड़ी की पुष्टि की है और कहा कि जिसने गलती की, उसने अपनी गलती मान ली है. वार्ड 08 की निवासी अस्माउल ने बताया कि आवास सहायक ने उनसे योजना में नाम जोड़ने और राशि दिलाने के नाम पर दो बार में कुल 10 हजार रुपये लिए, फिर भी उन्हें योजना की राशि नहीं मिली. उन्होंने यह भी कहा कि वे एकमात्र दिव्यांग हैं और अत्यंत गरीब हैं, इसके बावजूद उन्हें लाभ से वंचित कर दिया गया. सदस्य ने किया खुलासा वार्ड 08 के सदस्य मो जाबिर ने एक और बड़ी अनियमितता का खुलासा करते हुए बताया कि एक ही परिवार के पति, दो पत्नियां, बेटा और दो पुत्रवधू कुल छह लोगों को आवास योजना का लाभ दिया गया है. जिनके नामों की पहचान की गयी है. बताया कि समवीरा पति नसीम (बीएच-147466735), नसीम पिता बदरुद्दीन (बीएच-5522071), आसमा पत्नी रियाजुद्दीन (बीएच-147734794), रियाजुद्दीन पिता आबिद (बीएच-3521583), फिरोज आलम पिता रियाजुद्दीन (बीएच-55766968), मैरुण पत्नी रियाजुद्दीन (बीएच-147735360) एवं जुबैदा पत्नी फिरोज आलम (बीएच-147735054) शामिल हैं. इन सभी नामों को एक ही परिवार से संबंधित बताया गया है. मामला सामने आने के बाद बीडीओ और डीएम को लिखित शिकायत की गई है. कार्यालय की गलती बताकर पल्ला झाड़ा इस बीच, आवास सहायक दिलीप कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि यह गलती कार्यालय स्तर की है और इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है. वहीं, पंचायत के मुखिया पति मो तौहीद ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है और हो सकता है कि काम के बोझ के कारण गलती हुई हो. एसडीएम ने दिया जांच का आदेश मामला संज्ञान में आते ही वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार ने तत्काल जांच का आदेश जारी किया है. उन्होंने बसंतपुर बीडीओ को निर्देशित किया है कि वे खुद मौके पर जाकर स्थिति की जांच करें और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें. यदि किसी लाभुक की राशि गलत खाते में गई है, तो उसकी रिकवरी की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel