घरेलू सामान सहित नकदी जलकर नष्ट छातापुर. थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात व बुधवार की सुबह अलग अलग हुई अगलगी में आधा दर्जन घर जल गये. घटना की सूचना के बाद राजस्व कर्मचारी मो कमरूज्जमा दोनों ही स्थल पर पहुंचे और क्षति का आकलन किया. उन्होंने पीड़ित परिवारों से सरकारी सहायता के लिए अंचल कार्यालय व थाना में आवेदन देने को कहा. जानकारी अनुसार अगलगी की पहली घटना मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 03 स्थित रजवाडा गांव में हुई. मंगलवार की रात अचानक लगी आग में मो वासिल, मो मुमताज एवं मो मेराज के घर सहित अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, नकदी, कागजी दस्तावेज व सभी घरेलू सामग्री जलकर नष्ट हो गया. अगलगी के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी होने पर मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन, वार्ड सदस्य मो जियाउल स्थल पर पहुंचे और घटना से अवगत हुए. उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते सरकारी सहायता दिलाने के प्रति आश्वस्त किया. वहीं दूसरी घटना लक्ष्मीपुर खूंटी वार्ड संख्या छह में बुधवार की सुबह हुई. बताया जाता है कि बच्चे के लिए दूध गर्म करने के दौरान निकली चिंगारी से घर में आग लग गई. जिसके बाद मिथिलेश ठाकुर, तेजनारायण ठाकुर व मदन ठाकुर के घर सहित अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, नकदी, कागजी दस्तावेज सहित सभी घरेलू संपत्ति जलकर खाक हो गया. राजस्व कर्मचारी मो कमरूज्जमा ने बताया कि मुख्यालय पंचायत व लक्ष्मीपुर खूंटी में कुल छह परिवार के छह घर सहित घरेलू संपत्ति जल गया है. पीड़ित परिवारों को पॉलीथिन सीट देकर तत्काल सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

