13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शॉट सर्किट से लगी आग, चार दुकानें जली

बाइक समेत दो लाख की संपत्ति का नुकसान

– बाइक समेत दो लाख की संपत्ति का नुकसान निर्मली. मरौना प्रखंड के बेलही चौक पर गुरुवार की मध्य रात्रि अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने देखते ही देखते चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. अगलगी की इस घटना में एक बाइक सहित करीब दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गजेंद्र मंडल की कंप्यूटर एवं फोटोस्टेट की दुकान, मो यूनुस की सिलाई एवं कपड़ा दुकान, बबलू मंडल की आयुर्वेदिक दवा दुकान समेत एक अन्य दुकान पूरी तरह जल गई. आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानों में रखा सारा सामान कंप्यूटर, प्रिंटर, कपड़े, दवाइयां, सिलाई मशीन सहित अन्य जरूरी उपकरण कुछ ही समय में नष्ट हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक आग भारी नुकसान कर चुकी थी. पीड़ित दुकानदार गजेंद्र मंडल, मो यूनुस और बबलू मंडल ने बताया कि बीती रात अचानक दुकान से धुआं निकलता दिखा. जिसके बाद आग की लपटें उठने लगी. ग्रामीणों की तत्परता से आग को आगे फैलने से रोका गया. अन्यथा नुकसान और भी बड़ा हो सकता था. आगलगी की इस घटना से बेलही चौक के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. पीड़ित दुकानदारों ने अंचलाधिकारी से आपदा राहत मद से मुआवजा दिलाने की मांग की है. उनका कहना है कि दुकान ही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन थी. जिसके जल जाने से परिवार के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से पीड़ितों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel