9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्षेत्रीय विकास व जन कल्याणकारी योजनाओं की बीडीओ ने की समीक्षा, दिये कई निर्देश

लगातार अनुपस्थित रहने वाले लेखापाल को लगाई फटकार

– लगातार अनुपस्थित रहने वाले लेखापाल को लगाई फटकार छातापुर. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने प्रखंड कार्यालय स्थित अपने वेश्म में शुक्रवार को क्षेत्रीय विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. बीडीओ ने पंचायतों में संचालित स्वच्छता, शौचालय निर्माण, कबीर अंत्येष्ठी अनुदान, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, षष्ठम एवं 15वीं वित्त की योजना सहित कई विभाग के योजनाओं के क्रियान्वयन का अवलोकन किया. योजना की समीक्षा करते कार्य की दैनिक प्रगति को लेकर कई निर्देश दिये. बैठक में बीपीआरओ देश कुमार यादव, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव सहित पंचायत कर्मी शामिल हुए. समीक्षा के दौरान बीडीओ ने पंचायतों से लेखापाल की लगातार अनुपस्थिति पर कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने नाराजगी जताते कहा कि लेखापाल पंचायत या प्रखंड कहीं भी नहीं रहते. अगले आदेश तक सभी लेखापाल प्रखंड कार्यालय में बैठकर कैंप मोड में पंचायतों के अभिलेख के अतिरिक्त लंबित कार्यों निष्पादन करेंगे. उन्होंने विकासात्मक कार्य स्थलों पर निर्माण कार्य आरंभ करने से पूर्व योजना संबंधित बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करने को कहा. बताया कि पंचायत के निरीक्षण में कार्य स्थल पर योजना बोर्ड नदारद पाया जाता है जो बड़ी लापरवाही है. बीडीओ ने कहा कि सभी 23 पंचायत के 134 वार्डों में शेष बचे सोलर लाइट अधिस्थापन हेतु पंचायतों से प्रशासनिक लंबित है. शनिवार तक पंचायतों को प्रशासनिक देने हेतु आदेशित किया गया. ताकि वित्तीय वर्ष 2025-26 में ही सभी गांव रौशनी से जगमग किया जा सके. बीडीओ ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021 से 2025-26 में किसी वार्ड में यदि योजना संबंधी व्यय नहीं हुआ हो तो मंगलवार तक उसकी सूची पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक से मांगी गई है. बीडीओ ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना ऑडिट रिपोर्ट के आलोक में वार्डों में अव्ययहित राशि ग्राम पंचायत के खाते में जमा करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने ठूंट्ठी, सोहटा, भीमपुर व लालगंज पंचायत का ऑडिट बुधवार तक पूर्ण करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel