छातापुर. बकरीद पर्व को लेकर नवपदस्थापित त्रिवेणीगंज एसडीएम अभिषेक कुमार छातापुर पहुंचे. अपने प्रथम दौरे पर छातापुर पहुंचे एसडीएम ने प्रखंड प्रशासन के साथ जामा मस्जिद चौक महद्दीपुर, सिद्दिकी चौक रामपुर सहित संवेदनशील कई इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार के अलावे छातापुर, भीमपुर व राजेश्वरी थानाध्यक्ष से आवश्यक जानकारी ली. पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर की गई तैयारियों से अवगत हुए. एसडीएम ने बकरीद पर्व के मौके पर शांति व सद्भाव कायम रखने के लिए सोशल मीडिया एवं असामाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. बताया गया कि भयमुक्त माहौल में पर्व संपन्न कराने के लिए पुलिस बल द्वारा तय रूट पर फ्लैग मार्च किया जाएगा. मौके पर भीमपुर थानाध्यक्ष पांडेय, राजेश्वरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, छातापुर थाना के पुअनि संदीप कुमार सहित कई पदाधिकारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है