कटैया-निर्मली. डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आठ पंचायतों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ से वंचित अनुसूचित जाति अनुसूचित, जनजाति के लोगों ने अपना-अपना आवेदन संबंधित स्टॉल पर जमा किया. शिविर में लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी देने और आवेदन करने में प्रचार प्रसार का अभाव दिखाई दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि चिन्हित स्थलों पर विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही 22 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे. सभी स्टाल पर संबंधित कर्मियों द्वारा आवेदन लिया गया. जहां मौजूद अधिकारियों और कर्मियों ने त्वरित निष्पादन भी किया. इसमें राशन कार्ड बनाने, विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता समूह, ई श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम आवास योजना, नल-जल योजना, गली नाली सहित कुल 22 योजनाएं शामिल हैं. बीडीओ ने बताया कि शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें लाभान्वित करना है. उन्होंने कहा सरकार का उद्देश्य है कि संबंधित मामले का निष्पादन कर दलित महादलित को इसका शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाया जाय. जानकारी अनुसार शिविर का आयोजन करने की जिम्मेदारी पंचायत सचिव और विकास मित्र की थी. इसकी मॉनेटरिंग प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के द्वारा किया गया. हालांकि पिपरा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विगत कई दिनों से छुट्टी पर रहने के चलते अन्य प्रखंड के पदाधिकारी को इसकी मॉनेटरिंग के लिए प्रतिनियुक्त किये गये थे. प्रचार प्रसार और जागरूकता के अभाव में अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों में विकास शिविर को लेकर दिलचस्पी नहीं देखा गया. सरकार और जिला प्रशासन द्वारा चयनित कुल 22 कल्याणकारी योजनाओं को लेकर अलग-अलग स्टाल लगाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन कई पंचायतों में 5-7 स्टाल लगाए गए थे. जहा पंचायतों में तैनात कुछ कर्मी ही शिविर में देखा गया. पथरा उत्तर व थुमहा पंचायत शिविर में अधिकांश लोग जाति, आवासीय, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन दिये. मौके पर बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता, मुखिया मसरूद्दीन, मुखिया दिनेश प्रसाद चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

