सुपौल. जिला तैलिक साहु सभा के तत्वावधान में रविवार को जिला मुख्यालय स्थित सुखदेव सुगंधि भवन परिसर में प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता अजय कुमार अजनवी ने किया. बैठक में नव नियुक्त जिला संयोजक लक्ष्मी कान्त गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर संगठनात्मक विस्तार पर चर्चा हुई. सर्वसम्मति से प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया. नई कमेटी में संजय साह को अध्यक्ष, घनश्याम साह को सचिव और विजय साह को कोषाध्यक्ष चुना गया. अजय कुमार अजनबी ने कहा कि बैठक का उद्देश्य संगठन को नई ऊर्जा देना, सामाजिक एकता को बढ़ावा देना और युवाओं को समाजसेवा से जोड़ना है. बैठक में बिहार तैलिक साहु सभा पटना के प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र साहु, कामता प्रसाद गुप्ता, हरिनन्दन साहु, अमरेंद्र साहु, मनोज साहु, जालेश्वर साहु, संतोष साह, डॉ विमल, डॉ उमाशंकर, त्रिवेणी साहु, लखीचंद साह, अधिवक्ता देवनारायण साह, रामविलास साह, राजकुमार साह, सत्यनारायण साह, फूलेश्वर साह, जागेश्वर साह, गगन साह, राजदेव साह, रामनंदन साह, गेना साह, जगदीश साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

