7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मजदूर दिवस पर स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित

सम्मान पाकर स्वच्छता कर्मियों के चेहरे पर खुशी झलकती दिखी

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के भीमनगर पंचायत में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर स्वच्छता कर्मियों को अंगवस्त्र, ग्लव्स, मास्क और अन्य सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम पंचायत समिति सदस्य परवेज अहमद द्वारा वार्ड संख्या 09 के सार्वजनिक स्थल पर आयोजित किया गया, जिसमें वार्ड संख्या 09, 10, 11, 12 सहित अन्य वार्डों के सदस्य और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. पंचायत समिति सदस्य परवेज अहमद ने बताया कि कुल मिलाकर तीन दर्जन से अधिक स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि ये स्वच्छता कर्मी हर मौसम चाहे जाड़ा हो, गर्मी हो या बरसात बिना किसी डर के अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर पूरे पंचायत की सफाई में जुटे रहते हैं. इसलिए मजदूर दिवस के मौके पर इन्हें सम्मानित करना हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है. सम्मान पाकर स्वच्छता कर्मियों के चेहरे पर खुशी झलकती दिखी. कार्यक्रम में स्वच्छता पर्यवेक्षक संजीव कुमार, मंजू देवी, अभिनंदन लाल दास, कृष्णा नंदन पासवान, कौशर राजा, तरवेज आलम, अजय रजक, राजू मरिक, बसंत राउत, श्रवण मरिक, पिंकी देवी, राधा देवी, सीता देवी समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel