छातापुर छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित शिवनी घाट से पूरब बेखौफ अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक से एक लाख 54 हजार रुपए लूट लिए. बुधवार को दिन-दहाड़े बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने सीएसपी संचालक को आगे से घेर लिया. फिर अग्नेयास्त्र का भय दिखाया और पॉकेट में रखे रुपए लूटकर पुनः पूरब दिशा की ओर भाग निकला. पीड़ित सीएसपी संचालक रामपुर वार्ड संख्या 15 निवासी विकास कुमार है, जो मोहनपुर लालपुर हाट पर सीएसपी चलाता है. पीड़ित के द्वारा घटना की जानकारी छातापुर थाना व डायल 112 पुलिस तथा एसबीआई के शाखा प्रबंधक को दी गई. सूचना के एक घंटे बाद 112 की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पीड़ित सीएसपी संचालक ने पुलिस को बताया कि करीब साढे 11 बजे छातापुर बाजार स्थित एसबीआई शाखा से एक लाख 54 हजार रुपए लेकर सीएसपी जा रहे थे. सीएसपी पर कई ग्राहक घंटों से उनकी प्रतीक्षा में थे. शिवनी घाट पार करने के बाद पूरब जैसे ही बढे, तभी काले रंग की पल्सर बाइक सवार नकाबपोश दो अपराधी ने आगे से घेर लिया. फिर कनपटी में पिस्टल सटाकर जेब में रखे रुपए लूट लिए. इस दौरान बदमाशों ने उनका मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक दिया और पुनः पूरब की दिशा में भाग निकले. मौके पर मौजूद आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि दोनों अपराधी करीब डेढ़ घंटा से घटना स्थल पर बाइक से फेरा लगा रहे थे. घटना के दौरान 50 मीटर दूर खडे़ एक युवक के शोर मचाने पर अपराधियों ने पिस्टल लहराते धमकाया भी. बताया कि पुलिस यदि सूचना के तत्काल बाद पहुंचती तो बदमाशों को पीछा कर उसे पकड़ा जा सकता था. बताया कि घटना स्थल के आसपास दो महीने में लूट की तीन घटनाएं हो चुकी है. 112 के पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह ने पीड़ित को थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देने को कहा और मौके से निकल गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है