8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्माण कार्य में कोताही नहीं की जायेगी बर्दाश्त

सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्माणाधीन जिला औषधि भंडार भवन का सोमवार को डीएम सावन कुमार ने औचक निरीक्षण किया.

निर्माणाधीन औषधि भंडार का डीएम ने किया निरीक्षण, कहा – विभागीय अभियंता को लगायी कड़ी फटकार सुपौल. सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्माणाधीन जिला औषधि भंडार भवन का सोमवार को डीएम सावन कुमार ने औचक निरीक्षण किया. यह भवन 1 करोड़ 46 लाख 76 हजार 723 रुपये की लागत से 6000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में बनाया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान डीएम निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर असंतुष्ट नजर आये. उन्होंने संबंधित विभागीय अभियंता को कड़ी फटकार लगायी. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने भवन निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री, दीवारों की मजबूती कार्य का बारीकी से जायजा लिया. इस दौरान कई स्थानों पर कार्य मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. डीएम ने मौके पर ही विभाग के अभियंता को तलब कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता में तत्काल सुधार लाने का निर्देश दिया. डीएम सावन कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिला औषधि भंडार स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वपूर्ण इकाई है, जहां से जिले भर के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को दवाओं की आपूर्ति की जायेगी. ऐसे में निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी राशि से बनने वाले भवनों में गुणवत्ता सर्वोपरि होनी चाहिए और इसमें कोताही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और तय समय-सीमा के भीतर कार्य को पूरा किया जाए. साथ ही उन्होंने अभियंता को यह सुनिश्चित करने को कहा कि भवन निर्माण कार्य सभी तकनीकी मानकों और निर्धारित नक्शे के अनुसार ही हो. निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे. डीएम के सख्त रुख के बाद निर्माण एजेंसी और विभागीय अधिकारियों में हड़कंप देखा गया. उम्मीद जताई जा रही है कि डीएम के निर्देश के बाद निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार होगा. जिला औषधि भंडार भवन समय पर तैयार होकर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel