8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आमलोगों के साथ अच्छे व्यवहार से आये पेश : एसडीपीओ

एसडीपीओ विभाष कुमार ने सोमवार को थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान विधि-व्यवस्था की स्थिति, लंबित कांडों की समीक्षा व आसूचना संकलन की व्यवस्था की गहन समीक्षा की गयी.

एसडीपीओ ने थाने का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश त्रिवेणीगंज. एसडीपीओ विभाष कुमार ने सोमवार को थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान विधि-व्यवस्था की स्थिति, लंबित कांडों की समीक्षा व आसूचना संकलन की व्यवस्था की गहन समीक्षा की गयी. निरीक्षण के समय थानाध्यक्ष राकेश कुमार और सीआई सुनील कुमार पासवान सहित सभी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी व चौकीदार उपस्थित थे. एसडीपीओ ने उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों को विधि-व्यवस्था संधारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसूचना तंत्र को और अधिक मजबूत किया जाये. संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जाये. किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने थाना में दर्ज लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र निष्पादन पर जोर दिया. उन्होंने संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिया कि लंबित मामलों में तेजी लाकर निष्पक्ष व समयबद्ध कार्रवाई की जाये. ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके. इसके साथ ही वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त आवेदनों व परिवादों की जांच कर ससमय जांच प्रतिवेदन भेजने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गये. एसडीपीओ ने थाना अभिलेख, मालखाना, हाजत, आगंतुक रजिस्टर व अन्य आवश्यक पंजियों की भी जांच की. उन्होंने साफ-सफाई,अनुशासन और आमलोगों के साथ अच्छा व्यवहार बनाए रखने पर विशेष बल दिया. साथ ही चौकीदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित गश्ती कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए. कहा कि पुलिस की कार्यशैली पारदर्शी, संवेदनशील और आमलोगों के प्रति उत्तरदायी होनी चाहिए. निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना तथा आमलोगों का विश्वास कायम रखना है. मौके पर एसआई लवली कुमारी, एसआई पिंकी कुमारी, राजन कुमार, प्रणय कुमार सिंह, बिजाधर सिंह, पीटीसी जिलानी टेलर समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel