23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस स्टैंड के समीप सड़क जर्जर, राहगीर परेशान

हर बारिश में तालाब में तब्दील हो जाती है मुख्य सड़क

– हर बारिश में तालाब में तब्दील हो जाती है मुख्य सड़क – स्थानीय लोगों में आक्रोश, जल्द निर्माण की मांग तेज वीरपुर. नगर पंचायत भले ही विकास के दावे कर रही हो, लेकिन नगर पंचायत कार्यालय के ठीक सामने स्थित बस स्टैंड की हालत इसकी पोल खोल रही है. बस स्टैंड के समीप सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों से न केवल पैदल राहगीरों को परेशानी हो रही है, बल्कि वाहन चालकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति इतनी खराब है कि बड़े गड्ढों में बसों के टायर तक डूब जाते हैं, और छोटे वाहनों को किनारे के संकरे रास्तों से गुजरना पड़ता है. इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्थानीय निवासी और यात्रियों का कहना है कि बरसात के दिनों में यह क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है. थोड़ी सी बारिश होते ही बस स्टैंड की मुख्य सड़क तालाब का रूप ले लेती है. वीरपुर बस स्टैंड पर प्रतिदिन सैकड़ों बसें लगती हैं और हजारों लोग यहां से यात्रा करते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. स्थानीय रोहित कुमार बताते हैं, हर दिन दर्जनों ऑटो और साइकिल इस सड़क पर फिसल कर गिरते हैं, लेकिन फिर भी कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है. हम जैसे आम यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा. स्थिति इतनी बदतर है कि यात्री अब बस स्टैंड के अंदर चढ़ने-उतरने के बजाय सड़क के किनारे ही बसों से आना-जाना पसंद करते हैं. मुख्य पार्षद सुशील कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया, सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आगामी दो-तीन दिनों में कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel