सुपौल. सिविल सर्जन कार्यालय में डॉ ममता कुमारी की अध्यक्षता में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में सुपौल जिले के पांच प्रखंड सदर, निर्मली, राघोपुर, त्रिवेणीगंज और किशनपुर में चल रहे एमडीए कार्यक्रम की समीक्षा की गई. इसमें डीसीएम को निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम की कवरेज बढ़ाने के लिए मोबिलाइजेशन कार्य को और अधिक प्रभावी बनाया जाए. साथ ही फील्ड में काम कर रही सभी टीमों के निरीक्षण और समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया. वीसीडीओ विपिन कुमार और डीसीएम अभिषेक कुमार को निर्देश दिया गया कि लक्षित लाभार्थियों को शत-प्रतिशत दवा खिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. ताकि इस अभियान का अधिकतम लाभ लोगों तक पहुंच सके. बैठक में सिकंदर कुमार, पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर विजय कुमार, गांधी फेलो अक्षय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है