सुपौल. सदर अंचल कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को सीओ आनंद कुमार व राजस्व अधिकारी संदीप कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में अंचल अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधियों के लिए राजस्व महाअभियान को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. राजस्व अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक राजस्व महाअभियान चलाया जायेगा. इस दौरान पंचायतवार टीम का गठन कर जमाबंदी पंजी का प्रिंट और प्रपत्र वितरण किया जायेगा. टीम घर-घर जाकर जमीन मालिकों से जमाबंदी सुधार, दाखिल-खारिज, बटवारा, परिमार्जन सहित अन्य त्रुटियों के संबंध में आवेदन लेगी. अभियान की शुरुआत 19 अगस्त को हरदी पश्चिम पंचायत भवन में आयोजित शिविर से होगी. सीओ आनंद कुमार ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं और 15 अगस्त को अपने-अपने पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें. बैठक के दौरान प्रपत्र वितरण और शिविर के सफल आयोजन हेतु अंचल द्वारा तैयार माइक्रो प्लान की जानकारी भी जनप्रतिनिधियों को दी गयी. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि, उप प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, राजस्व कर्मचारी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

