11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्षय तृतीया पर बाजारों में दिखी रौनक, ज्वेलरी दुकानों पर उमड़ी भीड़

बढ़ते दामों के बीच भी बरकरार है खरीदारी का उत्साह

सुपौल. अक्षय तृतीया का पर्व पूरे देश में पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. हिंदू धर्म में इस दिन को अत्यंत शुभ माना जाता है, विशेष रूप से सोना खरीदने के लिहाज से. मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर खरीदी गई वस्तुएं लंबे समय तक लाभकारी और समृद्धि देने वाली होती है. अक्षय तृतीया के अवसर पर बाजारों में चहल-पहल देखने को मिल रही है. खासकर सर्राफा बाजारों में खरीदारों की भीड़ देखी गयी. दुकानदारों के अनुसार गोल्ड ज्वेलरी को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, चाहे वह शगुन के रूप में हो या आगामी शादी-ब्याह के लिए. बढ़ते दामों के बीच भी बरकरार है खरीदारी का उत्साह गोल्ड के दामों में हालिया बढ़ोतरी के बावजूद लोग अपने बजट अनुसार सोना खरीदने से पीछे नहीं हट रहे हैं. दुकानों पर हल्के वजन की सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली ज्वेलरी ग्राहकों को खूब लुभा रही है. दुकानदारों का कहना है कि लोगों की मांग के अनुसार बाजार में हर तरह की वैरायटी उपलब्ध कराई गई है. 22 कैरेट सोना 90 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तथा 24 कैरेट सोना 98 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. स्वर्ण व्यवसायी आनंद अग्रवाल ने बताया कि अक्षय तृतीया को लेकर ग्राहकों में बिस्किट का डिमांड अधिक है. कहा कि अक्षय तृतीय में लगभग संपूर्ण जिले में 10 करोड़ का व्यवसाय हुआ होगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना अत्यंत शुभ होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel