वीरपुर. नगर पंचायत में बुधवार को हुई बारिश ने एक बार फिर वीरपुर नगर पंचायत की तैयारियों की पोल खोल दी. भारी बारिश के बाद नगर के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई, जिससे आमजन से लेकर पदाधिकारियों तक को परेशानियों का सामना करना पड़ा. नगर पंचायत द्वारा पूर्व में दावा किया गया था कि इस वर्ष बरसात के मौसम में लोगों को जलजमाव से राहत मिलेगी, लेकिन हकीकत इसके विपरीत साबित हुई. खासकर नगर पंचायत गोल चौक से कोसी आईबी तक की सड़क पर भारी जलजमाव देखने को मिला, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बारिश में यही स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं हो सका है. इस बार भी जल निकासी के लिए सेक्शन पाइप का सहारा लिया गया, पर यह केवल एक अस्थायी राहत है. इस स्थिति को लेकर नगरवासियों में भारी मायूसी और नाराजगी है. लोगों का कहना है कि बरसात अभी शुरू भी नहीं हुई है और हालात पहले से ही बदतर हैं, तो मानसून में स्थिति और भी भयावह हो सकती है. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार ने जानकारी दी कि तकनीकी कारणों से अब तक नाला निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका है, लेकिन सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है. अब युद्धस्तर पर नाला निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, बहुत जल्द स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है