24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण को लेकर निकाला गया आक्रोश मार्च

वार्ड नंबर 01 स्थित भरना टोला आजादी से पूर्व से बसा हुआ है. फिर भी यहां के लोग सड़क के लिए तरस रहे हैं

सुपौल. सदर प्रखंड अन्तर्गत हरदी पूरब पंचायत के महादलित परिवारों के द्वारा रविवार को सड़क निर्माण को लेकर भरना टोला से मुख्य सड़क तक आक्रोश मार्च निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में पीड़ित परिवार के पुरुष व महिला शामिल थे. मार्च का नेतृत्व करते हुए लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कहा कि आजादी के 77 वर्ष बीत जाने के बाद भी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े महादलित परिवार आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं. वार्ड नंबर 01 स्थित भरना टोला आजादी से पूर्व से बसा हुआ है. फिर भी यहां के लोग सड़क के लिए तरस रहे हैं. सड़क निर्माण को लेकर महादलित परिवारों द्वारा कई बार आवेदन भी दिया गया है. बावजूद आज तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया. लाचार बेवस होकर लोग छोटी भीसी का सहारा मुख्य सड़क पर आने के लिए मजबूर हैं. कहा कि आजाद भारत में वर्तमान समय में दूसरी आजादी की लड़ाई लड़ने की जरूरत है. सड़क निर्माण नहीं होने से यहां के लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है. सड़क के अभाव में खास कर बरसात के मौसम में बच्चों का पठन-पाठन पूर्णरूपेण बाधित रहता है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जायेगा. आक्रोश मार्च में योगी सादा, लूटन सादा, शम्भू सादा, मुकेश कुमार यादव, अजीत कुमार, चन्देश्वरी सादा, रंजीत सादा, विजय कुमार, परमानन्द सादा, राजू कुमार, साबरमती देवी, हरदेव सादा, सावित्री देवी, डोमी सादा, सोनू सादा, मीणा देवी, रीता देवी, अकाली देवी, पिंकी देवी, राज कुमारी, छोटकन सादा, नीतीश सादा, रमेश कुमार, चन्दर सादा, संतोष सादा, गणेश सादा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें