साथी कैंपेनिंग स्कीम 2025 के अंतर्गत समिति की बैठक आयोजित सुपौल. जिला न्यायालय स्थित सभागार में बुधवार को साथी कैंपेनिंग स्कीम 2025 के तहत साथी समिति की एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अफजल आलम ने की. बैठक में बताया गया कि यह स्कीम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के तत्वावधान में चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य जिले के ऐसे असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को चिह्नित करना है, जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है. इन बच्चों को आधार कार्ड से जोड़कर उन्हें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला महिला एवं बाल कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी सहायक निदेशक (होम केयर, वृहद आश्रय गृह) समेत पैनल अधिवक्ता लालेश्वर कुमार रमन, अकबर हुसैन, मोअज्जम, निजाम व अन्य पैरा लीगल वालंटियर्स उपस्थित थे. दो चरणों में लागू की जाएगी साथी स्कीम साथी स्कीम दो चरणों में लागू की जाएगी. पहला चरण 26 मई से 26 जून 2025 तक चलाया जाएगा. इस अवधि में समिति के सदस्य जिले भर में सर्वे कर ऐसे बच्चों को चिह्नित करेंगे जो असहाय, अनाथ या विशेष रूप से कमजोर सामाजिक पृष्ठभूमि से आते हैं. उनके विवरणों का डाटा तैयार किया जाएगा. जबकि दूसरे चरण में चिह्नित बच्चों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन कर उन्हें मुफ्त आधार पंजीकरण की सुविधा दी जाएगी, जिससे वे सरकारी योजनाओं जैसे कि छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य बीमा, और पोषण संबंधित कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है