26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने की छापेमारी, 57 किलो गांजा बरामद

प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गांजा तस्करों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलता रहेगा

– 11 फरवरी को भी 19 क्विंटल गांजा हुआ था बरामद – गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई – इस कार्रवाई से तस्करों में मचा है हड़कंप सरायगढ़. भपटियाही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर गांव से रंजीत मेहता के घर से 57 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया. प्रभारी थानाध्यक्ष आकाश आनंद ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम में गांजा तस्कर रंजीत मेहता के घर की तलाशी ली, जिसके बाद उसके घर में बने तहखाना के नीचे प्लास्टिक के तीन बोरा में गांजा का 03 पैकेट रखा हुआ था. जिसे बरामद कर वजन कराने पर 57 किलो 100 ग्राम हुआ. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि रंजीत मेहता सहित अन्य गांजा तस्कर के विरुद्ध भपटियाही थाना में केस संख्या 37/25 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. तस्कर रंजीत मेहतर के घर पर दूसरी बार हुई छापेमारी मालूम हो कि 11 फरवरी को एनसीबी नारकोटिक टीम और एसटीएफ के टीम ने संयुक्त छापेमारी अभियान चला कर गांजा तस्कर रंजीत मेहता और उसके भाई अनिल मेहता के घर की तलाशी ली थी. जिसमें उसके भाई के अनिल मेहता के घर से 75 प्लास्टिक बोरा में 19 क्विंटल गांजा बरामद हुआ था. इसके बाद एनसीबी की टीम ने गांजा तस्कर अनिल मेहता और रंजीत मेहता के विरुद्ध केस दर्ज कर अनिल मेहता को अपने साथ लेकर चली गई. दूसरी बार रंजीत मेहता के घर के तहखाने से एक और गांजा की बड़ी खेप बरामद हुई है. जिसको लेकर प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही प्रखंड क्षेत्र में गांजा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. इधर समाचार प्रेषण तक पुलिस की यह छापेमारी जारी थी. पुलिस को और भी सफलता हाथ लगी है. जिसकी पुष्टि अभी नहीं की गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गांजा तस्करों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें