27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारी संख्या में लोग रोजगार की तलाश में कर रहे पलायन

आने वाले समय में कोसी क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा महागठबंधन का माई बहन मान योजना : मिन्नत रहमानी

आने वाले समय में कोसी क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा महागठबंधन का माई बहन मान योजना : मिन्नत रहमानी सुपौल. कोसी जैसे आपदा-प्रभावित क्षेत्र में दशकों से विकास की रफ्तार थमी हुई है. बाढ़ और बरसात की त्रासदी से जूझते लाखों लोगों के लिए माई बहन मान योजना एक नई आशा लेकर आई है. यह बात कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी ने सदर प्रखंड के सुखपुर पंचायत में जनसंपर्क अभियान के दौरान आयोजित चौपाल में कही. उन्होंने कहा कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो राज्य की सभी वर्गों की महिलाओं को माई बहन मान योजना के तहत हर माह 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह योजना कोसी क्षेत्र की महिलाओं के लिए आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सुपौल पर्यवेक्षक जितेश कुमार मिश्रा और श्रीमती ज्योति खन्ना ने केंद्र और राज्य की एनडीए सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकारें महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति उदासीन हैं, जबकि कांग्रेस और महागठबंधन की पार्टियां महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए संकल्पित हैं. उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की स्थिति चिंताजनक है, और उनके खिलाफ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बावजूद इसके सरकार की चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण है. पीताम्बर पाठक ने कहा कि सुपौल का इलाका कोसी प्रभावित क्षेत्र है, जहां से बड़ी संख्या में लोग रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं. इस क्षेत्र में यदि सरकार इच्छाशक्ति दिखाए तो महिलाओं को भी स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर दिए जा सकते है. मौके पर सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पप्पू वर्मा, सुनील सिंह, मनोज झा, संजय झा, अनिता देवी, रामपुकार सिंह, ललितेश्वर सिंह, किशोर सिंह, साकिब इकबाल, महेश यादव, कुंदन यादव सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel