27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील

बैठक में अधिकारियों ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की

राघोपुर. बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ ओम प्रकाश ने की. इस अवसर पर प्रशिक्षु बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ रश्मि प्रिया, थानाध्यक्ष नवीन कुमार के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य लोग मौजूद रहे. बैठक में अधिकारियों ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की. बीडीओ ओम प्रकाश ने कहा, बकरीद का पर्व आपसी एकता और कुर्बानी का प्रतीक है. इसे मिल-जुलकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है.” उन्होंने लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहने और प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की अपील की. प्रशिक्षु बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रशासन द्वारा साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, ट्रैफिक नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं ताकि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. समाजसेवियों और प्रबुद्ध नागरिकों ने भी प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में प्रशासन को हर संभव सहयोग देंगे. बैठक में प्रो बैद्यनाथ भगत, महेंद्र गुप्ता, मो तस्लीम, मो जमील अनवर, डॉ तजमूल, मो बसीर, सुभाष कुमार यादव, रिंकू भगत, मो अकरम राजा, प्रमोद साह, चंदू दास, मो जमालउद्दीन, मो हयूम, विपिन कुमार साह, बिनोद कुमार, रामदेव यादव, देवनारायण मेहता, रवि भूषण दास, फैज अली, पवन मंडल, सचिन कुमार पंसारी, राजीव कुमार जायसवाल सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel