राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित रेफरल अस्पताल राघोपुर परिसर में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीडीओ सह रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम, रोगी कल्याण समिति के सदस्य सचिन माधोगड़िया, महेंद्र गुप्ता, अताउर रहमान और कमल यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान अस्पताल प्रबंधन एवं रोगी कल्याण समिति के संयुक्त प्रयास से पांच मरीजों को निशुल्क चश्मा प्रदान किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम ने बताया कि रेफरल अस्पताल राघोपुर में नियमित रूप से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है. यहां आधुनिक मशीनों और प्रशिक्षित नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों तथा तकनीशियनों की टीम द्वारा मरीजों की आंखों की जांच की जाती है. जिन मरीजों को चश्मे की आवश्यकता होती है, उन्हें रोगी कल्याण समिति की ओर से निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं जरूरतमंद मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि आर्थिक तंगी के कारण कोई भी मरीज उपचार से वंचित न रह सके. कार्यक्रम में मौजूद समिति सदस्यों ने भी अस्पताल प्रशासन की इस पहल की सराहना की और आशा जतायी कि भविष्य में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक इस योजना का लाभ पहुंच सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

