वीरपुर. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर ह्रदयनगर पंचायत के सीतापुर वार्ड 10 से राम प्रसाद देव हत्याकांड के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि एक सप्ताह पहले थानाक्षेत्र के सीतापुर वार्ड 10 में कुछ लोगों द्वारा राम प्रसाद देव की हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर मृतक की पत्नी द्वारा केस दर्ज कराया गया था. पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही थी और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना पर एक आरोपी रामजी पासवान को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

