15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी का कहर: दुबियाही पंचायत में अब तक 150 से अधिक घर नदी में समाए, विधायक ने किया दौरा

लगातार हो रहे कटाव से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है

सुपौल. किशनपुर प्रखंड के दुबियाही पंचायत में कोसी नदी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. तेज बहाव के चलते अब तक 150 से अधिक घर नदी में समा गए हैं. लगातार हो रहे कटाव से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. स्थिति की जानकारी मिलते ही पिपरा विधायक रामविलास कामत रविवार को एडीएम सचिदानंद कुमार, जल संसाधन विभाग पूर्वी कोसी तटबंध के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार, सहायक अभियंता ओम प्रकाश मिश्र, सीओ सुशीला कुमारी, पूर्व प्रमुख सूर्यनारायण प्रसाद एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव के साथ दुबियाही पहुंचे. उन्होंने कटाव स्थलों का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. निरीक्षण के दौरान सामुदायिक रसोई में कुछ पीड़ितों ने शिकायत की कि भोजन पाने के लिए आधार कार्ड की मांग की जा रही है. इस पर विधायक ने सीओ को निर्देश दिया कि किसी भी पीड़ित से भोजन के लिए आधार कार्ड न मांगा जाए और सभी को बिना परेशानी के भोजन उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने आश्वासन दिया कि कटे हुए घर वापस नहीं लाए जा सकते, लेकिन जो घर सुरक्षित हैं, उन्हें बचाने के लिए फ्लड फाइटिंग कार्य तेजी से किया जाएगा. साथ ही, बचाव कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी. मौजहा व सुजानपुर में भी लिया जायजा विधायक कामत ने मौजहा में हो रहे फ्लड फाइटिंग कार्य का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि मौजहा में पानी का दबाव अधिक है, इसलिए अतिरिक्त मिट्टी जमा रखें. इसके अलावा, सुजानपुर में भी नदी का दबाव बढ़ा हुआ है, जिस पर 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान युवा जदयू जिलाध्यक्ष प्रियंका यादव, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव पप्पू कुमार जयसवाल, ओम प्रकाश यादव, रमेश ठाकुर, रमेश यादव सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel