24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मो सदरे आलम अध्यक्ष व आदर्श बने उपाध्यक्ष

बच्चों ने निभाई मजिस्ट्रेट से लेकर सुरक्षा कर्मियों तक की भूमिका, बीडीओ ने की सराहना

– बच्चों ने निभाई मजिस्ट्रेट से लेकर सुरक्षा कर्मियों तक की भूमिका, बीडीओ ने की सराहना प्रतापगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय में बुधवार को एक अनोखे और प्रेरणादायक कार्यक्रम के तहत यूथ और ईको क्लब के अंतर्गत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव का आयोजन किया गया. यह आयोजन विद्यालय के इतिहास में पहली बार हुआ, जिसने न सिर्फ बच्चों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से रूबरू कराया, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी बढ़ावा दिया. चुनाव प्रक्रिया सुबह 08 बजे शुरू हुई, और खास बात यह रही कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया छात्रों द्वारा ही संचालित की गई. मतदान अधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट, अभिकर्ता और सुरक्षा कर्मियों की भूमिका भी विद्यार्थियों ने ही निभाई. अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में कक्षा 10वीं के छात्र मो सदरे आलम ने 146 मतों से विजयी होकर अध्यक्ष पद हासिल किया, वहीं उपाध्यक्ष पद पर कक्षा 9वीं के आदर्श कुमार ने 93 मत पाकर जीत दर्ज की. मतदान और मतगणना की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण और अनुशासित रही. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार मिश्र ने विद्यालय पहुंचकर चुनावी प्रक्रिया का निरीक्षण किया. उन्होंने बच्चों से कई सवाल पूछे और उनके उत्तर सुनकर प्रशंसा की. बीडीओ ने कहा, इस तरह के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे. उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे अन्य विद्यालयों के लिए एक उदाहरण बताया. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और ईको क्लब की नोडल शिक्षिका ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पूरे विद्यालय परिवार ने मिलकर इसे सफल बनाया. बच्चों और अभिभावकों दोनों में इस चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक रोमांचक और सीखने वाला अनुभव बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel