वीरपुर भीमनगर पंचायत के वार्ड 10 स्थित भाजपा पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता के आवास पर रविवार की देर शाम मंडल कार्य समिति की बैठक भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मन्त्री नीरज कुमार सिंह मौजूद रहे. बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में कार्य करने को लेकर दक्ष बनाया गया. बैठक राष्ट्रगान से शुरू की गयी. इसके बाद सम्मान समारोह का कार्यक्रम हुआ. जहां जिला परिषद सदस्य सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष किरण कुशवाहा ने मन्त्री नीरज कुमार सिंह को अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया. अजय साह ने विधायक प्रतिनिधि गोपाल आचार्य को सम्मानित किया. जिसके बाद उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को मन्त्री ने अंगवस्त्र देकर उनका हौसला बढ़ाया. मंडल अध्यक्ष पवन कुमार मेहता ने बताया कि विधानसभा चुनाव होने है. इसी के मद्देनज़र कार्यकर्ताओं को एक जुट करने और फौलादी ताकत देने के लिए स्वयं मन्त्री उनलोगों के बीच थे. बैठक में जिला मन्त्री आशीष कुमार देव, सुशील मेहता, जय प्रकाश सिंह, सिंहेश्वर सिंह, सुबोध देव, प्रताप कुमार, निखिल सौरभ झा, राकेश कुमार सिंह, विजय कुमार साह, कृष्णा कुमार राम, भोला राय, धनेश्वर शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, ओम प्रकाश मेहता आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है