कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पथरा उत्तर पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय केशकट्टा में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला 2.0 का आयोजन किया गया. जिसमें संकुल अन्तर्गत पांच विद्यालयों के शिक्षक प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस मेले में हिंदी, गणित, अंग्रेजी, पर्यावरण और उर्दू विषय से टीएलएम निर्माण का प्रदर्शन किया गया. प्रत्येक विषय से एक-एक शिक्षक का चयन प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेले में भाग लेने के लिए किया गया. संयोजक प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार राम, समन्वयक रामसागर साह के द्वारा निर्णायक में शिक्षक अजीत कुमार अंजू, विरेन्द्र कुमार, बब्वी कुमारी को सर्वसम्मति से शामिल किया गया. निर्णायकों द्वारा विषयवार विजयी शिक्षकों की घोषणा की गई. जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मध्य विद्यालय जोल्हनियां की बबली कुमारी का चयन किया गया. कार्यक्रम की सफलता में उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय दसियाबही, मध्य विद्यालय जोल्हनियां, प्राथमिक विद्यालय नफील टोला जोल्हनियां, प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला जोल्हनियां के सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है