पिपरा. प्रखंड की तुलापट्टी पंचायत निवासी गणेश मंडल के इकलौते पुत्र व दरभंगा मेडिकल कॉलेज के छात्र राहुल कुमार की उनके ससुर द्वारा कॉलेज परिसर में गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना के विरोध में रविवार शाम सर्वदलीय कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए. यह जुलूस बाजार के विभिन्न हिस्सों से गुजरकर महावीर चौक पहुंचा, जहां सभा आयोजित कर वक्ताओं ने राहुल के हत्यारे को फांसी देने तथा इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की. तुलापट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया लक्ष्मीकांत भारती ने कहा कि राहुल एक सुशील और मेहनती छात्र था, जिसकी निर्मम हत्या से पूरा गांव स्तब्ध है. उन्होंने कहा कि हत्यारों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. वहीं राजद नेता प्रो रामचंद्र प्रसाद मंडल ने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में हत्या, लूट और रंगदारी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है. उन्होंने चेतावनी दी कि राहुल को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन जारी रहेगा. कैंडल मार्च में निर्मल कुमार उर्फ पिंटू मंडल, प्रदीप यादव, हेमनारायण मंडल, विकास विमल, रामप्रसाद मंडल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

