सुपौल. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को सुपौल सदर के बेरिया मंच बाढ़ राहत शिविर में स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष मतदाता जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई. कार्यक्रम में आईसीडीएस टीम ने बाढ़ प्रभावित लोगों से संवाद करते हुए उन्हें लोकतंत्र के महापर्व मतदान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. टीम के सदस्यों ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं को बताया कि प्रत्येक मत की अहमियत लोकतंत्र को मजबूत बनाती है. उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि नागरिकों का कर्तव्य भी है, जिसके माध्यम से वे अपनी भागीदारी से राज्य की दिशा तय करते हैं. इस अवसर पर प्रतिभागियों को यह भी जानकारी दी गई कि निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करने और नए मतदाताओं के पंजीकरण की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनाई गई है. आईसीडीएस टीम ने ग्रामीणों से अपील की कि वे आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने में योगदान दें. टीम ने नारे और संवाद के माध्यम से मतदान के महत्व को रेखांकित किया “लोकतंत्र की ताकत, आपका एक वोट”. कार्यक्रम में उपस्थित बाढ़ प्रभावित लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और मतदान को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसी पहले न केवल नागरिक चेतना को बढ़ाती हैं, बल्कि कठिन परिस्थितियों में भी लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति लोगों की आस्था को सशक्त करती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

