15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी कार्यालय व संस्थानों में झंडोत्तोलन के लिए समय सारिणी से कराया अवगत

प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बैठक हुई. प्रखंड प्रमुख आशिया देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार सहित कई विभाग के पदाधिकारी, संस्थान के प्रतिनिधि के अलावे गणमान्य लोग शामिल हुए.

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बैठक हुई. प्रखंड प्रमुख आशिया देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार सहित कई विभाग के पदाधिकारी, संस्थान के प्रतिनिधि के अलावे गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक में बीडीओ ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यालय एवं संस्थानों में झंडोत्तोलन के लिए समय सारिणी से अवगत कराया. साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलता पूर्वक संपन्न कराने की अपील की. वहीं प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित मुख्य समारोह में प्रातः नौ बजकर पांच मिनट पर झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जायेगी. वहीं राजस्व कचहरी में 10 बजकर 50 मिनट पर, जबकि मुख्यालय ग्राम पंचायत भवन में 11 बजकर 10 मिनट तथा अंत में वार्ड 17 स्थित घनश्याम राम के दरवाजे पर 11 बजकर 20 मिनट पर तिरंगा फहराने का समय निर्धारित किया गया है. इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों ने भी झंडोत्तोलन समारोह को शांति व सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग की बात कही. बैठक में मनरेगा पीओ कौशल कुमार, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, रामनारायण झा, शालिग्राम पांडेय, गुरुचरण पासवान, ललितेश्वर पांडेय, अमरेंद्र नारायण उर्फ मुन्ना सिंह, डा सरयुग सरदार, कुसुमकला कुमारी, मो नूरुद्दीन, चंदन राम, हरेंद्र कर्ण, पूनम पाठक, पंकज भगत, विकास कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel