बलुआ बाजार. छातापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर प्रखंड के बिशनपुर शिवराम पंचायत वार्ड संख्या 13 निवासी संजय झा के आवास पर गुरुवार को एक भावपूर्ण और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य केंद्र रहीं संजय झा की सुपुत्री लक्ष्मी, जिन्होंने अपनी मधुर और भावनात्मक गायकी से न केवल ग्रामीण जनमानस को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम भी रौशन किया. इस विशेष मौके पर काउंसिल के संरक्षक संजीव मिश्रा ने लक्ष्मी को उनकी अद्भुत प्रतिभा के लिए प्रोत्साहन राशि एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा, गांव-गांव में छिपी प्रतिभाएं समाज की असली पूंजी है. लक्ष्मी की गायन शैली में भावनात्मकता, गहराई और ऊर्जा है जो उसे एक अलग पहचान देती है. ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को मंच और सहयोग देना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. काउंसिल हमेशा इनके साथ खड़ा रहेगा. यह कार्यक्रम सामाजिक सहयोग और सांस्कृतिक उन्नयन की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिला समूह, स्थानीय शिक्षकगण, पंचायत प्रतिनिधि एवं युवा वर्ग की उल्लेखनीय उपस्थिति रही. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला. लक्ष्मी ने जताया आभार सम्मान पाने के बाद लक्ष्मी ने भावुक होकर कहा, मैं यह सम्मान अपने माता-पिता, गुरुजनों और सभी शुभचिंतकों को समर्पित करती हूं. यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है. मैं संकल्प लेती हूं कि निरंतर साधना और मेहनत से आगे भी क्षेत्र का नाम रोशन करती रहूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है