24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि जन कल्याण चौपाल का होगा आयोजन, जागरूकता रथ रवाना

चयनित किये गये स्थल पर प्रतिदिन/प्रति प्रखंड 03 स्थलों पर कार्यक्रम किया जाना है

सुपौल. समाहरणालय परिसर से मंगलवार को अपर समाहर्त्ता राशिद कलीम अंसारी द्वारा खरीफ महाभियान 2025 में एलईडी युक्त किसान जागरूकता रथ को जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायतों में 26 मई से 01 जून 2025 तक प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 02 जून से 22 जून 2025 तक कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किये जाने की तिथि निर्धारित है. उक्त कार्यक्रम के दौरान एलईडी युक्त किसान जागरूकता प्रचार वाहन के माध्यम से कृषि विभाग बिहार के महत्वकांझी सभी योजनाओं एवं आधुनिक तकनीक से खेती को बढ़ावा दिये जाने हेतु किसानों के बीच प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम तथा कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम में कृषि विभाग अंतर्गत योजनाओं में विभिन्न फसलों, फल, फूल, सब्जी आदि से संबंधित कलस्टर में किये जा रहे खेती करने वाले किसानों को योजनाओं एवं नवीनतम तकनीक बल देते हुए फसलों की उत्पादकता में वृद्धि के साथ-साथ विपणन समस्याओं में समाधान कर उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कराया जाना है. कार्यक्रम को सफल करने के लिए एलईडी युक्त किसान जागरूकता प्रचार वाहन के माध्यम से प्रखंड, ग्राम पंचायत, आदर्श ग्राम पंचायत में प्रचार प्रसार किये जाने हेतु चयनित किये गये स्थल पर प्रतिदिन/प्रति प्रखंड 03 स्थलों पर कार्यक्रम किया जाना है. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक पप्पू कुमार, उप परियोजना निदेशक चंद्र आलोक कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अश्विनी कुमार समेत आत्मा के सभी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel