12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: सुपौल के बाजार में घुसा नेपाल की नदियों का पानी, कोसी भी दे रही बाढ़ से तबाही का संकेत

बिहार के सुपौल में कोसी नदी उफान पर है और अब तबाही का संकेत दे रही है. नेपाल में हो रही बारिश से बिहार की नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है.

मानसून के आगमन के साथ ही सुपौल जिले में कोसी तटबंध के अंदर बसे लोगों में डर और चिंता बढ़ गई है. हर साल की तरह इस बार भी नेपाल के तराई व पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश और बढ़ते जल स्तर की वजह से इन क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. तटबंध के अंदर अवस्थित जिले के 05 प्रखंड के 19 पंचायतों के लोगों को हर साल उजड़ना व बसना नियति बन गई है.

तटबंध के अंदर बसे लोगों की परेशानी बढ़ी

कोसी तटबंध के अंदर बसे लोग मानसून के दौरान हर साल जीवन और संपत्ति के नुकसान का सामना करते हैं. उनके रिहायशी क्षेत्र अक्सर जलमग्न हो जाते हैं, जिससे उनका सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित होता है. इससे न सिर्फ लोग परेशान होते हैं बल्कि खेतों में खड़ी फसलें और पशुधन बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं, जिससे ग्रामीणों की आजीविका को गंभीर खतरा है. सुकेला के रमेश कुमार बताते हैं, मानसून के समय हमें हमेशा डर रहता है. पानी का स्तर बढ़ते ही हमारे घर पानी में घिर जाते हैं, और हमें तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ता है.

13 घंटे में 39 हजार 890 क्यूसेक बढ़ा पानी

नेपाल में हो रही भारी बारिश के कारण कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने लगी है. पिछले 13 घंटों में शाम 06 बजे तक कोसी बराज पर 39 हजार 890 क्यूसेक पानी बढ़ा है. वहीं बारह क्षेत्र में 26 हजार 475 क्यूसेक पानी बढ़ा है. यह अचानक बढ़ोतरी नेपाल और भारत दोनों के लिए चिंता का विषय है. बारिश ने कोसी नदी के जल स्तर को तेजी से बढ़ा दिया है, जिससे कोसी बराज पर दबाव बढ़ गया है. बढ़ते जल स्तर से नदी के किनारे बसे ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, जिससे स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर है.

ALSO READ: PHOTOS: नेपाल की बारिश से अररिया में बाढ़ जैसे हालात बने, घर-मकान छोड़कर जाने लगे लोग

बाढ़ का खतरा मंडराने लगा

प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और संभावित आपातकालीन उपायों के लिए तैयारियां की जा रही हैं. बराज पर संध्या छह बजे कोसी नदी का डिस्चार्ज 01 लाख 53 हजार 640 क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया. वहीं बराह में 92 हजार 750 क्यूसेक घटते क्रम में दर्ज किया गया. मालूम हो कि कोसी बराज, जो नेपाल और भारत के बीच की एक महत्वपूर्ण जल संरचना है, इन दोनों देशों के जल प्रबंधन में अहम भूमिका निभाता है. भारी बारिश और बढ़ते जल स्तर से दोनों देशों के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

बाजार में घुसा बाढ़ का पानी

कुनौली थाना क्षेत्र स्थित कुनौली बाजार में बाढ़ व बारिश के पानी का जमावड़ा होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. एक तरफ कोसी तो दूसरी तरफ नेपाल से आने वाली खारो व जीता धार उफान पर है. जीता धार व बारिश का पानी कुनौली बाजार में फैल गया है. बाजार की सड़कें डूब गई है. दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. नदी का जलस्तर बढ़ते ही बाजार में बाढ़ का पानी घुस गया. शांति वन के समीप से होकर गुजरने वाली नदियां उफना गई है. इससे निचले इलाके में जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है. लोगों को ऊंचे स्थान पर जाने की अपील की गई है. राहत और बचाव के मद्देनजर पहल की जा रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel