18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बसंतपुर ई-किसान भवन में खरीफ महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड स्थित ई-किसान भवन में शुक्रवार को खरीफ महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधाकर पांडेय ने की, वहीं प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मिथिलेश कुमार क्रांति एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम का उद्घाटन उप प्रमुख बीबी आयशा, जिला परिषद सदस्य किरण कुसवाहा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष पवन कुमार मेहता, सांसद प्रतिनिधि सह जदयू अध्यक्ष अनिल कुमार खेड़वार, भाजपा जिला मंत्री आशीष देव, विनोद महतो एवं कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मिथिलेश कुमार क्रांति ने चाय, आम, केला, नारियल और मखाना जैसी फसलों की उन्नत खेती के तरीकों एवं सरकारी अनुदान योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने किसानों को जागरूक किया कि उचित मार्गदर्शन और तकनीकी सहयोग से कम लागत में अधिक उत्पादन संभव है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधाकर पांडेय ने भी अपने संबोधन में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि अनुदान, बीज वितरण, प्राकृतिक खेती और कृषि यंत्रों पर सब्सिडी की जानकारी साझा की. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे योजनाओं का लाभ लेने के लिए कृषि कार्यालय से संपर्क करें. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने अपने व्याख्यान में प्राकृतिक खेती की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा हरित क्रांति ने कृषि उत्पादन बढ़ाया, लेकिन अत्यधिक रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से मिट्टी की गुणवत्ता और जल स्रोतों की शुद्धता पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. बताया कि हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों की मिट्टी अब राख जैसी हो चुकी है और वहां की जल गुणवत्ता के कारण गंभीर बीमारियां जैसे कैंसर बढ़ रही हैं. उन्होंने किसानों से मिट्टी की जांच कराने, रासायनिक खाद की खपत कम करने, और प्राकृतिक खेती को अपनाने का आग्रह किया. इस अवसर पर प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, राजीव रंजन, ज्योति भारती, एटीएम सुरेंद्र कुमार, सलाहकार राजेश कुमार, भोला राम, सतीश कुमार, पवन कुमार यादव, उमेश मेहता सहित बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel