26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल क्षेत्र में अपराधियों पर रखें कड़ी नजर, अवैध संपत्तियों को करें जब्त

होली को लेकर डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

होली को लेकर डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

निर्मली.कोसी रेंज के डीआइजी मनोज कुमार बुधवार को निर्मली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया और विधि व्यवस्था की समीक्षा की. डीआइजी ने कहा कि होली पर्व के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था, अनुसंधान प्रक्रिया समेत कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि निर्मली अनुमंडल अपराध के दृष्टिकोण से बिहार का एक रेयर अनुमंडल है, जहां अपराध के मामले अपेक्षाकृत कम हैं. यहां पुलिस अगर चाहे तो किसी भी केस का अनुसंधान त्वरित गति से पूरा कर सकती है. डीआइजी ने निर्देश दिया कि अनुमंडल क्षेत्र में अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाये और उनकी अवैध संपत्तियों की जब्ती की प्रक्रिया तेज की जाये. उन्होंने कहा कि होली पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और किसी भी प्रकार के हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान एसपी शैशव यादव और एसडीपीओ राजू रंजन कुमार भी मौजूद थे. इससे पूर्व डीआइजी को अनुमंडल कार्यालय परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय, निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल, कुनौली थानाध्यक्ष राजू कुमार, नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार, मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

निर्मली थाना में मिलेगा नया भवन

निरीक्षण के दौरान निर्मली थाना भवन की जर्जर स्थिति के सवाल पर डीआइजी ने कहा कि एक वर्ष के भीतर निर्मली थाना का नया भवन बनकर तैयार हो जाएगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और जल्द ही पुलिस को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. डीआइजी ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा से सटे सुपौल जिले में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गयी है. पुलिस ने पुराने और नये तस्करों की सूची तैयार कर ली है और उनकी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. अपराधियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस सक्रिय रूप से कार्रवाई कर रही है और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें