21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकली गयी कलश यात्रा

06 नवंबर को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ कथा विश्राम होगा

करजाईन. मोतीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 08 स्थित रामाधीन सिंह के आवासीय परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इस दौरान पंडित आचार्य महेश झा, आचार्य नितेश नाथ तिवारी, पंडित नवल किशोर झा, एवं आचार्य जय प्रकाश मिश्र के वेद मंत्रोच्चारण के साथ घंटा- शंखनाद के बीच 151 कन्याओं एवं महिलाओं ने यज्ञ स्थली से कलश लेकर मुख्य मार्ग होते हुए पंचायत भ्रमण कर महादेव पोखर से पवित्र जल भरकर पुनः यज्ञ स्थली पहुंची. इस दौरान क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया. आयोजन कर्ता रामाधीन सिंह के पुत्र द्वे संजय सिंह एवं मनोज सिंह ने बताया कि प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ यज्ञ प्रारंभ किया गया. 30 अप्रैल से 06 मई तक सात दिनों तक अपराह्न बेला में सर्व सम्मानित शास्त्रार्थ आचार्य पंडित महेश झा के अमृतमय वाणी से भागवत कथा का प्रवचन किया जाएगा. 06 नवंबर को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ कथा विश्राम होगा. इस मौके पर आचार्य ने कहा कि ईश्वर की कृपा से यह यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस कलिकाल में समस्त प्रकार के कलमसों से दूर करने का एकमात्र साधन ईश्वर आराधना एवं भागवत कथा श्रवण ही है. साथ ही इन्होंने सबों से ससमय कथा स्थल पर पहुंच कर कथा श्रवण करने एवं उसे जीवन में उतारने की भी बात कही. यज्ञ के सफल आयोजन में मुख्य यजमान सहित समस्त ग्रामवासी जुटे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel