22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को किया सम्मानित

समारोह में अनुमंडल क्षेत्र के सक्रिय पत्रकारों को अंगवस्त्र और लेखनी भेंटकर सम्मानित किया गया

वीरपुर. हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र में पत्रकारों के सम्मान में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय परिसर में भाजपा नगर मंडल और भाजपा बसंतपुर मंडल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया. समारोह में अनुमंडल क्षेत्र के सक्रिय पत्रकारों को अंगवस्त्र और लेखनी भेंटकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला मंत्री आशीष कुमार देव और जिला परिषद सदस्य सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष किरण कुशवाहा ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशीष कुमार देव ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता ने भारतीय समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा तकनीकी बदलावों के इस दौर में पत्रकारिता के समक्ष कई चुनौतियां हैं, फिर भी पत्रकार समाज के लिए सही और सटीक जानकारी पहुंचाने में दिन-रात जुटे रहते हैं. यह उनकी निष्ठा और साहस का प्रमाण है. वहीं, किरण कुशवाहा ने कहा कि पत्रकारिता न सिर्फ सूचनाओं का माध्यम है, बल्कि यह जनभावनाओं की अभिव्यक्ति का मजबूत स्तंभ है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को आज कई आर्थिक और सामाजिक दबावों का सामना करना पड़ता है, इसके बावजूद वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करते हैं. मौके पर उपस्थित भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार मेहता और नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन ने भी विचार रखे. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता अधिक चुनौतीपूर्ण हो गई है, लेकिन निर्भीक और तथ्यपरक रिपोर्टिंग ही समाज को जागरूक कर सकती है. इस अवसर पर सुशील कुमार मेहता, प्रताप कुमार मेहता, महानंद झा समेत अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के सभी पत्रकार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel