– पीड़ित परिवारों में किसी के बेटी की तो किसी के बेटे की थी शादी छातापुर. छातापुर थाना क्षेत्र के उधमपुर व लालगंज पंचायत में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने सात घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. इन घटनाओं में नकदी के अलावे लाखों के जेवरात व महंगे वस्त्रों की चोरी हुई है. अज्ञात चोर गिरोह के तांडव से इलाके के लोग खौफजदा हो गये है. पीड़ित गृहस्वामी में किसी घर बेटी की तो किसी के बेटे की शादी थी. किसी ने ऋण चुकाने के लिए नकद राशि घर में जमा कर रखा था. सभी घटनाओं की प्रकृति एक ही जैसी देखी गई. कीवाड़ का ताला तोड़कर अंदर घूसे चोर बक्सा उठाकर खेत ले गए और नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गये. सूचना के बाद डायल 112 की पुलिस एवं थाना पुलिस घटना स्थलों पर पहुंची और छानबीन की गई. पुलिस द्वारा पीड़ित परिवारों को थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देने को कहा गया. पीड़ित परिवारों के अनुसार लालगंज वार्ड संख्या पांच स्थित भीमलाल मंडल के घर से डेढ़ लाख नकद व 25 भरी चांदी चोरी गई है. सात मार्च को उनकी पुत्री चुन्नी कुमारी की शादी होने वाली थी. उधार व ब्याज पर नकदी व जेवर का इंतजाम किया था. गृहस्वामिनी ललिता देवी का रो रोकर बुरा हाल बना है. वार्ड संख्या एक में रंजीत कामैत के घर से 35 हजार नकदी, 30 भरी चांदी व आधा भरी सोने के जेवरात की चोरी हुई. वहीं उधमपुर पंचायत वार्ड संख्या सात साफी टोला में रफीद साफी के घर से 10 हजार नकद, आधा किलो चांदी की हसुली, 10 भरी पायल व एक मोबाइल चोरी गई. इसी टोला के नसीर साफी के घर से 10 हजार नकद, 30 भरी चांदी एवं वस्त्र की चोरी हुई है. उधमपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात राम टोला निवासी लक्ष्मी राम के घर से करीब पांच हजार नकदी एवं करीब 22 भरी चांदी के जेवर की चोरी हुई. इसी वार्ड के मंडल टोला में अरविंद मंडल के घर से 10 हजार नकदी, 20 भरी चांदी एवं वस्त्र की चोरी गई है. वहीं विष्णुदेव मंडल के घर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस भेजकर घटना की जांच कराई गई है. जांच में तकनीकी शाखा का भी सहयोग लिया जा रहा है. आवेदन के आलोक में समुचित कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है