10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता जागरूकता को लेकर जदयू की रणनीति तय, आज निकाली जायेगी साइकिल रैली

जदयू कार्यकर्ता हर पंचायत में अलग-अलग दल बनाकर रैली निकालेंगे

– विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने किया आह्वान, 12 पंचायतों में निकाली जाएगी रैली सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह के आवास पर आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता ने की. बैठक में मंगलवार को मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल रैली निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि प्रखंड के 12 पंचायतों में जदयू कार्यकर्ता साइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करेंगे. इस रैली के दौरान कार्यकर्ता आम लोगों से मिलकर उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करेंगे, साथ ही उन्हें बीएलओ से संपर्क कर आवश्यक फॉर्म भरने की जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि जदयू कार्यकर्ता हर पंचायत में अलग-अलग दल बनाकर रैली निकालेंगे और इस जनजागरूकता अभियान को सफल बनाएंगे. विधायक ने अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से रैली में भाग लेने की अपील की. बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, मनोज यादव, शिवनंदन मुखिया, नवल किशोर सिंह, उमेश मंडल, रामचंद्र मंडल, कपिलेश्वर शाह, विजेंद्र मंडल, रामनारायण साह, लाल बहादुर मेहता, रमेश माझी, प्रभास कुमार पूर्व, अजय यादव, प्रयाग शर्मा, प्रमोद यादव, सीताराम मंडल, परमानंद यादव, अनंत लाल मंडल, शिवराम यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel