15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू की भव्य साइकिल रैली आयोजित, मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने का संकल्प

अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष कमाल खान ने की

त्रिवेणीगंज. मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को जदयू त्रिवेणीगंज प्रखंड इकाई की ओर से एक विशाल मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया. यह रैली जदयू प्रखंड कार्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर एनएच 327 ई, पुरानी बैंक चौक, मेला ग्राउंड, वंशी चौक, पंचमुखी चौक और होटल गली से होती हुई ब्लॉक चौक स्थित मवेशी अस्पताल परिसर में जाकर संपन्न हुई. रैली के समापन के उपरांत मवेशी अस्पताल परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष कमाल खान ने की. सभा को संबोधित करते हुए सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा, यह अभियान पूरे बिहार में एकसाथ चलाया जा रहा है ताकि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रहे. लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि हर पात्र व्यक्ति मतदान में भाग ले. सभा में उपस्थित विधानसभा प्रभारी इंजीनियर संतोष यादव एवं जिला प्रभारी रामबाबू कुशवाहा ने बिहार सरकार के बीते 20 वर्षों के विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने जदयू शासनकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में हुए सुधारों को रेखांकित किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. प्रमुख रूप से प्रखंड उपाध्यक्ष सोनम सरदार, सीकेन्द्र सरदार, एनामुल हसन, राजेश कुमार गजेश, अनिल चौधरी, सुधीर मेहता, राजेन्द्र सरदार, मदन सरदार, गोनर सरदार, अशोक मेहता, संतोष कुमार, जनार्दन सरदार, अजय सरदार, भूमि सरदार, ममता पौदार, पूनम कुमारी, कोमल कुमारी, रिंकी देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel