एसआईआर पर भ्रम फैलाने और स्वयं को ‘जननायक’ बताने पर जताया विरोध सुपौल. एसआईआर को लेकर भ्रम फैलाने और स्वयं को ‘जननायक’ बताने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावे का विरोध करते हुए जदयू कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शहर के लोहिया नगर चौक पर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशन मंडल के नेतृत्व में पुतला दहन किया. इस मौके पर पिपरा विधायक रामविलास कामत ने कहा कि देश में जननायक या उपाधि लोगों के कार्य और योगदान के आधार पर जनता देती है. लेकिन राहुल गांधी ने स्वयं को जननायक घोषित कर परंपरा का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि “कर्पूरी ठाकुर जी को आम जनता ने उनके कार्य और संघर्ष के लिए जननायक की उपाधि दी थी. लेकिन राहुल गांधी कौन सा ऐसा काम किए हैं. जिससे वे इस उपाधि के हकदार बनें. वहीं, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राहुल गांधी का यह दावा न केवल कर्पूरी ठाकुर, बल्कि पूरे बिहार का अपमान है. उन्होंने कहा कि “बिहार की जनता इस तरह के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव, जगदीश यादव, जिला संगठन प्रभारी रामबाबू कुशवाहा, हरेकांत झा, गणन ठाकुर, पिपरा विधानसभा प्रभारी सीताराम मंडल, संतोष यादव, खुर्शीद आलम, पूनम यादव, ओम प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार मंडल, रामचंद्र यादव, चांदनी पासवान, हरिनंदन मंडल, अजय अजनबी, प्रियंका यादव, रामकिशोर राय, ओमप्रकाश कुमार, प्रशांत कुमार, हरि साह, शंभु, मनोज समेत बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

