10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JDU विधायक रामबिलास कामत और पूर्व RJD विधायक यदुवंश कुमार यादव में हुई भिड़ंत

Pipra Election Express Chaupal: प्रभात खबर के इलेक्शन एक्सप्रेस के तहत पिपरा विधानसभा में हुई चौपाल में JDU विधायक रामबिलास कामत और RJD के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव आमने-सामने आ गए. विकास योजनाओं का श्रेय लेने को लेकर दोनों में जमकर बहस हुई. मंच पर मौजूद भाजपा और लोजपा नेताओं ने भी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, जबकि विपक्ष ने इसे झूठा दावा बताया. v

Pipra Legislative Assembly Prabhat Khabar Election Express Chaupal: प्रभात खबर के इलेक्शन एक्स्प्रेस शुक्रवार को सुपौल जिले के पिपरा विधानसभा में पहुंची. यहां निर्मली के भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय में चौपाल का आयोजन किया गया. मंच पर जदयू विधायक रामबिलास कामत और यदुवंश कुमार यादव इलाके में कराए गए कामों का क्रेडिट लेने की होड में आपस में ही भिड़ गए. मौके पर मौजूद मंच संचालक और अन्य लोगों ने दोनों के बीच, बीच-बचाव किया. 

क्या है पूरा मामला ? 

दरअसल, प्रभात खबर के चौपाल के मंच पर JDU का पक्ष रखने के लिए पिपरा विधानसभा के विधायक रामबिलास कामत मौजूद थे. यदुवंश कुमार मंडल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के ओर से मंच पर थे. इस बीच BJP के पूर्व जिला महामंत्री मनोज सिंह, RJD के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनाथ मंडल और LJP (Ramvilas) के सुनील कुमार पासवान भी मंच पर मौजूद थे. 

ऐसे शुरू हुआ विवाद 

विकास के सवाल पर मंच पर मौजूद रामबिलास कामत और यदुवंश कुमार यादव के बीच बहस हो गई. दोनों  योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगा रहे थे. जदयू के रामबिलास कामत और भाजपा के मनोज सिंह जहां रेल, मेडिकल कॉलेज, औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए जमीन अधिग्रहण की बात कर रहे थे. वहीं राजद के यदुवंश कुमार यादव इसे सिरे से नकार रहे थे. उनका कहना था कि जो भी योजना का श्रेय लिया जा रहा है, वह लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल की देन है. भले ही सत्ता पक्ष इसका श्रेय ले, लेकिन जनता सबकुछ जानती है.

विधायक रामबिलास कामत ने क्या कहा ? 

पिपरा विधानसभा के विधायक और जदयू का पक्ष रख रहे रामबिलास कामत ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में उनके संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया गया है. पंचायतों को नगर पंचायत में बदला गया. दीनापट्टी में मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गयी, जो 2026 के दिसंबर से शुरू हो जाएगा औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए 250 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सड़क और किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने का जो वादा किया था उसे पूरा कर दिखाया. आगे अगर जनता जनार्दन का आशीर्वाद बना रहा तो कोसी तटबंध के अंदर बसे गांवों की सूरत बदलने का प्रयास करेंगे.

पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने क्या कहा ? 

पूर्व विधायक और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का पक्ष रख रहे यदुवंश कुमार यादव ने कहा कि दूसरे की योजनाओं का खुद श्रेय लेना NDA नेताओं की आदत है. काम हमारा, नाम तुम्हारा ? नहीं चलेगा. जिन योजनाओं का श्रेय लिया जा रहा है, वे योजनाएं लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में ही स्वीकृत की गयी थीं. रेल लाइन की योजना काफी पुरानी योजना है, जिसे लालू यादव ने स्वीकृत किया था और उस योजना को विधायक अपनी योजना बताकर श्रेय ले रहे हैं. पलायन को रोकने के लिए कोई योजना इन लोगों के पास नहीं है. महागठबंधन की सरकार आने पर इन सभी कार्यों को प्राथमिकता दी जायेगी.

लोजपा के प्रतिनिधि ने क्या कहा ? 

लोजपा (रामविलास) का पक्ष रख रहे सुनील कुमार ने कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहार फर्स्ट के तहत NDA की सरकार में राज्य में खूब काम हो रहा है. एनडीए के कार्यकाल में झूठे वादे नहीं किए जाते. अगर चश्मा ही खराब हो तो विकास नहीं दिखेगा. विकास देखने के लिए किसी आइ डॉक्टर से विपक्ष को पहले अपनी आंखों की जांच करानी चाहिए. आज लोग चैन की नींद सो रहे हैं. स्वास्थ्य, चिकित्सा, सड़क, बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया गया है. आगे और भी विकास का विजन है, जिसे पूरा किया जायेगा.

Also read: सीवान में राजद-कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, वोट चोरी के खिलाफ गरजे राहुल गांधी

भाजपा नेता मनोज सिंह ने क्या कहा ? 

NDA का मतलब एकता है. यहां एक अदना सा कार्यकर्ता भी बड़े ओहदे पर बैठ सकता है. यही कारण है कि आज देश और राज्य जहां भी एनडीए की सरकार है, वहां विकास की गंगा बह रही है. जिसने कभी विकास किया ही नहीं, उसे विकास क्या दिखेगा. विकास करनेवालों को ही विकास दिखता है. विनाश करने वाले कभी विकास की बात नहीं कर सकते हैं.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel