24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन सुराज बिहार के 243 सीटों पर लड़ेगी चुनाव : राष्ट्रीय अध्यक्ष

जन सुराज जनता की भागीदारी से लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करना चाहता है

राघोपुर. जन सुराज पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने मंगलवार को सिमराही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान प्रदेश समिति के सदस्य अमित भगत के नेतृत्व में फूल मालाओं और बुके के साथ भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पार्टी की रणनीति और दृष्टिकोण साझा किया. बदलाव अब तय है ऐसा कहते हुए श्री सिंह ने घोषणा की कि जन सुराज पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि बिहार में स्थायी और सकारात्मक परिवर्तन लाना है. जन सुराज जनता की भागीदारी से लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करना चाहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बिहार दौरे पर टिप्पणी करते हुए उदय सिंह ने कहा, चुनाव आते ही मोदी जी को अचानक बिहार की याद आ जाती है, लेकिन इतने वर्षों में बिहार की हालत जस की तस बनी हुई है. अब जनता वादों से नहीं, काम के आधार पर वोट देगी. श्री सिंह ने कहा कि बिहार की राजनीति को जाति से ऊपर उठकर वास्तविक वंचितों की पहचान करनी होगी और उनके लिए लक्षित योजनाएं बनानी होगी. हमें सामाजिक न्याय को नारे से निकालकर धरातल पर उतारना होगा. अशोक कुमार भगत, मीनू कुशवाहा, उमेश मेहता, रिंकू भगत, विनय कुमार भगत, छोटू साह, अवध बिहारी, अमित पुर्वे, पवन कुमार, मनीष कुमार सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel