14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला विज्ञान संगोष्ठी में जदिया की मान्यता ने बाजी मारी

कृत्रिम बुद्धिमत्ता विषय पर मान्यता ने किया बेहतर प्रदर्शन

जिला शिक्षा कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का हुआ आयोजन कृत्रिम बुद्धिमत्ता विषय पर मान्यता ने किया बेहतर प्रदर्शन जदिया. समग्र शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को जिला शिक्षा कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका मुख्य विषय क्वांटम युग आज की जरूरत था. इसमें जिले भर के मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में दो वर्गों के लिए विषय निर्धारित किए गए थे. कक्षा 6-7 कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग, संभावनाएं और चुनौतियां, कक्षा 8-10 क्वांटम युग का आगाज संभावनाएं और चुनौतियां थी. मौके पर उच्च माध्यमिक विद्यालय जदिया की कक्षा 7 की छात्रा मान्यता कुमारी ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता विषय पर शानदार प्रदर्शन कर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया और जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य असीम ठाकुर ने मेंटर शिक्षक संतोष कुमार और छात्रा को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर को प्रमंडलीय प्रतियोगिता के लिए विद्यालय हरसंभव सहयोग करेगा. जिले में विद्यालय का नाम रौशन करने पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है. जिला समन्वयक राजीव कुमार ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करती है और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel