विभिन्न पंडाल में स्थापित माता की प्रतिमा का किया विसर्जन

पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती से ज्ञान और सद्बुद्धि की कामना की
निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण और भक्तिमय माहौल में संपन्न हुई. विद्या, बुद्धि और कला की देवी मां सरस्वती की आराधना को लेकर क्षेत्र के स्कूलों, कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों और पूजा पंडालों में खासा उत्साह देखा गया. पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती से ज्ञान और सद्बुद्धि की कामना की. पूजा के समापन के बाद शनिवार को नम आंखों के साथ मां सरस्वती की प्रतिमाओं का आस पास के नदी में प्रतिमा विसर्जन किया गया. विसर्जन जुलूस में श्रद्धालु भक्ति गीतों और जयकारों के साथ शामिल हुए. युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला, वहीं कई श्रद्धालु मां की विदाई के समय भावुक नजर आए. विसर्जन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. निर्मली पुलिस द्वारा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न घाटों और प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ अधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही थी, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो. प्रशासन की सक्रियता और लोगों के सहयोग से विसर्जन कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




